Rohit Sharma trolls Yuzvendra Chahal's fielding skills in funny Video | वनइंडिया हिंदी

2020-05-27 777

Rohit Sharma trolls Yuzvendra Chahal's fielding skills in funny Video. India opener and vice-captain Rohit Sharma poked fun at his good friend Yuzvendra Chahal's fielding skills with a video on social media. Rohit Sharma, during an indoor training session aped Yuzvendra Chahal's fielding style by jumping all around his room.

कोरोना महामारी के बीच जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं सभी खिलाड़ी घर पर अपना समय बिता रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी खुद को घर में फिट रखने के लिए लगातार ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी ट्रेनिंग का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक जगह से दूसरे जगह पर कूदते हुए नजर आ रहे हैं.

#RohitSharma #YuzvendraChahal #RohitSharmaTrollsChahal